तेरहवीं की दावत में विवाद के बाद युवक की निर्मम हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दबंगों ने 32 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना क्वार्सी क्षेत्र के चंदनिया तिकोना नगला में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तेरहवीं की दावत के दौरान मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शराब के नशे में खाना खाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दबंगों ने 32 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत के बाद तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दावत के दौरान दो पक्षों के बीच शराब के नशे में भोजन को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया। हालांकि यह विवाद दबंग प्रेमपाल और उसके परिवार को नागवार गुजरा। आरोप है कि इसके बाद प्रेमपाल अपने परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों के साथ रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा था।
दावत से लौट रहे 32 वर्षीय युवक जुगनू को आरोपियों ने पकड़ लिया और जबरन अपने घर में खींच ले गए। वहां धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक को गंभीर हालत में देख परिजन तत्काल उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
क्षेत्राधिकारी तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे झगड़े की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में हुए विवाद के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मामले में थाना क्वार्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिजनों की सहमति से शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

Janmat News 
