मुजफ्फरनगर: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के अपहरण व हत्या की आशंका, SSP से शिकायत

मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।

मुजफ्फरनगर: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के अपहरण व हत्या की आशंका, SSP से शिकायत
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित वंश त्यागी पुत्र विश्वास निवासी ग्राम घिस्सुखेड़ा, थाना चरथावल ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका विदुषी सैनी के साथ परिजन अनहोनी कर सकते हैं।

शिकायत के अनुसार वंश त्यागी और विदुषी सैनी दोनों बालिग हैं और करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध में थे। 19 दिसंबर 2025 को दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप का लिखित घोषणा पत्र भी बनवाया था। आरोप है कि 4 जनवरी 2025 को विदुषी की मां, मामा और फूफा पुलिस के साथ युवक के घर पहुंचे और जबरन विदुषी को थाना सिविल लाइन ले गए।

युवक का कहना है कि बाद में विदुषी को उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया, जिसके बाद युवती ने फोन कर जान से मारने की साजिश रचने और जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई। इसके बाद से युवती से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

पीड़ित ने एसएसपी से युवती को बरामद कर उसका बयान दर्ज कराने और मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई है।