आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा वृंदावन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

कुशीनगर / जनमत न्यूज । जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा वृंदावन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बतादें कि 18 वर्षीय अमित शर्मा खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज बारिश और बिजली की गर्जना के बीच जब अमित घर लौटने की कोशिश कर रहा था, तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, अमित की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया है। अमित एक गरीब परिवार से है, उसके पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।