रायबरेली में विकास कार्यों का लोकार्पण, दो वर्षों में 149 करोड़ की योजनाओं से बदलेगा शहर का चेहरा

रायबरेली क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मंत्री ने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से 100 सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों की शुरुआत की।

रायबरेली में विकास कार्यों का लोकार्पण, दो वर्षों में 149 करोड़ की योजनाओं से बदलेगा शहर का चेहरा
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को रायबरेली में करोड़ों की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। रायबरेली क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मंत्री ने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से 100 सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों की शुरुआत की।

इसके साथ ही विद्युत विभाग की बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत 4 करोड़ 25 लाख रुपये के 7 कार्यों और आरडीएसएस योजना के तहत 1 करोड़ 2 लाख रुपये के 4 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभियां तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाणपत्र भी सौंपे गए।

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि रायबरेली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध जनपद है, और सरकार इसके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका रायबरेली सदर क्षेत्र के लिए वर्ष 2023-24 में 76 करोड़ रुपये तथा 2024-25 में 73 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले की बिजली परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी की जाएंगी और वर्ष 2025 तक कोई भी गांव या मजरा विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहेगा।

इस अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली की कई सड़कें लंबे समय से जर्जर थीं। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप अब उनका पुनर्निर्माण और मरम्मत शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनसहभागिता सरकार की प्राथमिकता है, जिससे जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

लोकार्पण के बाद मंत्री ए.के. शर्मा ने खाली सहाट रामलीला स्थल का निरीक्षण कर सुंदरीकरण कार्यों की प्रगति देखी और अधिकारियों को गुणवत्तापरक निर्माण के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने घंटाघर तिराहा से मधुबन क्रॉसिंग तक सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया।


मंत्री ने संकल्प अभियान के तहत स्थानीय व्यापारियों से संवाद करते हुए जीएसटी दरों में कमी से जनता को होने वाले लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।