डीएम विपिन कुमार जैन ने आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण कर छात्राओं के साथ किया भोजन
जिलाधिकारी स्वयं छात्राओं के साथ लाइन में लगकर मिड डे मील का भोजन करते नजर आए। उन्होंने भोजन का स्वाद और गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। इस दृश्य से छात्राओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास झलक उठा।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। बलरामपुर के नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन अपनी सक्रिय, संवेदनशील और व्यवहारिक कार्यशैली के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जनसुनवाई और विकास कार्यों के साथ-साथ अब वह शैक्षणिक संस्थानों की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। छात्राओं ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और दैनिक व्यवस्था के बारे में खुलकर चर्चा की।
निरीक्षण के बीच एक प्रेरणादायक पल तब देखने को मिला जब जिलाधिकारी स्वयं छात्राओं के साथ लाइन में लगकर मिड डे मील का भोजन करते नजर आए। उन्होंने भोजन का स्वाद और गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। इस दृश्य से छात्राओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास झलक उठा।
डीएम ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में छात्राओं को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए, ताकि वे शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण मानी जा रही है।

Janmat News 
