औरैया में सब्जी देकर लौट रहे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

औरैया में सब्जी देकर लौट रहे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बैसौली में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। अपने परिचित के घर सब्जी देकर लौट रहे एक युवक को आरोपियों ने पहले मारपीट कर घायल किया और फिर गोली मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, दुहल्ला अछल्दा निवासी अवधेश चौहान का पुत्र शिवम उर्फ मनु चौहान गांव बैसौली में अपने एक परिचित के घर सब्जी देकर वापस लौट रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे गांव के अंदर रास्ते में चार युवकों ने उसकी बाइक को घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने शिवम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट से बचने के लिए शिवम किसी तरह मौके से भागने लगा। इसी दौरान पीछे से किसी आरोपी ने उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से शिवम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना है, हालांकि यह गोली की चोट है या किसी अन्य वस्तु से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।