चंदौली में युवती को पूर्व परिचित ने मारी गोली, हालत गंभीर; आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

युवती सब्जी लेकर बाजार से लौट रही थी तभी उसके पूर्व परिचित संजय सोनकर ने पीछे से गोली चला दी। गोली युवती की पीठ और कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

चंदौली में युवती को पूर्व परिचित ने मारी गोली, हालत गंभीर; आरोपी ने खुद को भी मारी गोली
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती महमूदपुर में मंगलवार देर शाम एक युवती को गोली मार दी गई। जानकारी के अनुसार, युवती सब्जी लेकर बाजार से लौट रही थी तभी उसके पूर्व परिचित संजय सोनकर ने पीछे से गोली चला दी। गोली युवती की पीठ और कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की मदद से उसे उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और बाद में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में उसने खुद को भी गोली मार ली। आरोपी और युवती अलग-अलग समुदाय से बताए जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। मुगलसराय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी संजय सोनकर की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।