सुरजीपुर निहरस्था में पारिवारिक विवाद बना पति-पत्नी की मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, भीमराज उर्फ भीकू ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रायबरेली/जनमत न्यूज। खीरों थाना क्षेत्र के सुरजीपुर निहरस्था गांव में शुक्रवार की रात हुए दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के अनुसार, भीमराज उर्फ भीकू ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना से कुछ घंटे पहले ही भीमराज अपने तीनों बच्चों—9 वर्षीय शिवम, 7 वर्षीय शुभि और 4 वर्षीय शिवांश—को ससुराल छोड़कर आया था। इससे वारदात को लेकर कई तरह की आशंकाएं गहराने लगी हैं।
परिजनों के मुताबिक, देर रात जब काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर दोनों के शव पड़े मिले। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
खीरों थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने खून से सना बांका बरामद किया है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटना के पीछे की वास्तविक वजह जानने के लिए गहन जांच जारी है। गांव में घटित इस दोहरी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।

Janmat News 
