संभल में अवैध कब्जे पर प्रशासन का कड़ा कदम, 19 मकान मालिकों को 15 दिन में घर खाली करने का आदेश
संभल के गुन्नौर तहसील स्थित दिनौरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।
संभल (जनमत):संभल के गुन्नौर तहसील स्थित दिनौरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बुधवार को तहसील प्रशासन ने 19 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर अपने मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, उन पर 10,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
दिनौरा गांव के निवासी रनवीर, धीरेंद्र, पप्पू, रिषपाल और महिपाल सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ गांववासियों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार ने मामले की जांच की और पाया कि 15 लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। इसके बाद, बुधवार को तहसील प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए इन 19 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया।
नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर मकान खाली नहीं किए जाते, तो प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा और इस दौरान होने वाले खर्च की भरपाई कब्जेदारों से की जाएगी। साथ ही, यह भी कहा गया है कि यदि मकान मालिकों को किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे 1 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे तहसीलदार के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में हलचल मच गई है।
नोटिस मिलने के बाद कई ग्रामीणों ने इसे अन्यायपूर्ण करार दिया और हाईकोर्ट में अपील करने की बात की है। तहसीलदार शारा अशरफ ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है और जांच के बाद 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। बाकी अवैध निर्माणों को कोर्ट के फैसले के बाद जल्द ही हटाया जाएगा।
Published By:Satish Kashyap

Janmat News 
