बांग्लादेश की हिंसा पर फतेहपुर में उबाल, हिंदू संगठनों ने अंतरिम सरकार का फूंका पुतला
फतेहपुर की सड़कों पर आक्रोश फूट पड़ा।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आज फतेहपुर की सड़कों पर आक्रोश फूट पड़ा।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।
नहर कॉलोनी से शुरू हुआ यह आक्रोश मार्च नारेबाजी के साथ पटेल नगर चौराहे तक पहुंचा, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सभा कर बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे हमलों, लूटपाट और धार्मिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस पर चुप्पी साध ली गई है।
सभा के दौरान वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल रोके जा सके।
इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं पैदल ही नारेबाजी करते हुए पथरकटा चौराहे में पहुंच कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस व आतंकवाद का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले नहीं रुके, तो देशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Janmat News 
