दिल्ली ब्लास्ट के बाद एटा में हाई अलर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
एटा/जनमत न्यूज। दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में एटा जिले में देर रात पुलिस प्रशासन ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह और तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय भी शामिल रहे।
अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड और पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य मार्गों, होटल, ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गहन जांच की। दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज बसों और निजी वाहनों को रोककर यात्रियों की तलाशी ली गई। वहीं, संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी भी की गई।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है, जिसके तहत जिले में सभी अधिकारी सड़कों पर उतरकर निगरानी और चेकिंग अभियान चला रहे हैं। उन्होंने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Janmat News 
