आतंकी हमला था लाल किले के पास हुआ धमाका, UAPA में मामला दर्ज; 4 लोग हिरासत में

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए आतंकी हमले के मामले में गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज हो गया है।

आतंकी हमला था लाल किले के पास हुआ धमाका, UAPA में मामला दर्ज; 4 लोग हिरासत में
Published By - Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए आतंकी हमले के मामले में गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस हमले में नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट एक कार में हुआ था, उस कार का नंबर (HR26CE7674) ये है। इस धमाके में आसपास का इलाका और कई वाहन भी चपेट में आए हैं।

DCP नार्थ ने मीडिया को बताया कि लालकिला ब्लास्ट मामले में यूएपीए और एक्सप्लोसिव एक्ट में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। उधर, लोक नायक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। इमरजेंसी के मुख्य गेट को बंद किया गया है। इसी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया था।

सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ धमाका

14 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में धमाका हुआ है। इससे पहले वर्ष 2011 में हाई कोर्ट के गेट के पास हुआ था विस्फोट

आतंकी वारदात की आशंका

  • धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चार किमी दूर तक आवाज सुनाई दी
  • हरियाणा नंबर की जिस i-20 कार में धमाका हुआ, वो बार-बार बिकी थी
  • घटनास्थल से करीब 250 मीटर दूर तक कारों के पाटर्स जा गिरे
  • लाल किला के सामने चांदनी चौक की तरफ कई दुकानों के शीशे टूट गए
  • धमाके की तीव्रता और मलवे का स्वरूप दशांता है कि उच्च तीव्रता वाला था विस्फोटक
  • इसमें आरडीएक्स का प्रयोग हुआ हो, न कि सामान्य इंधन रिसाब से हुआ विस्फोट