तीन दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या से क्षेत्र में सनसनी

प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घर से लापता युवक राज वर्मा का शव तीसरे दिन झाड़ियों में बरामद हुआ।

तीन दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या से क्षेत्र में सनसनी
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घर से लापता युवक राज वर्मा का शव तीसरे दिन झाड़ियों में बरामद हुआ। बुधवार की शाम से लापता युवक का शव शुक्रवार सुबह पहाड़पुर के दखिनहा का पुरवा गांव में एक मंदिर के समीप झाड़ियों में मिला।

मृतक की पहचान ज्ञानीपुर निवासी सुरेश वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राज वर्मा के रूप में हुई। शव के पास शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान मिला, जिससे प्रथम दृष्टया किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। शव की स्थिति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त थी और शरीर पर चोटों के निशान थे।

राज वर्मा बुधवार शाम गांव के ही शिवम गिरि के साथ स्कूटी से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। मृतक की मां अमरावती ने पुलिस को सूचना दी और बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार वालों ने शिवम गिरि पर गुमशुदगी और साजिश का शक जाहिर किया था।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को झाड़ियों में शव दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई। सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी, लालगंज सीओ आशुतोष मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और स्वॉट टीम भी मौके पर बुलाई गई।

परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई विपिन वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने शिवम गिरि, उसके मामा के लड़के अवधेश गिरि (निवासी थाना संग्रामपुर, अमेठी) और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है।