घरेलू कलह बना खूनी वारदात की वजह: डायल 112 में तैनात सिपाही ने पत्नी व बेटी पर किया हमला, बेटी की मौत

डायल 112 में तैनात एक सिपाही ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दर्दनाक वारदात में बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

घरेलू कलह बना खूनी वारदात की वजह: डायल 112 में तैनात सिपाही ने पत्नी व बेटी पर किया हमला, बेटी की मौत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बांदा से दुर्गेश कश्यप की रिपोर्ट —

बांदा/जनमत न्यूज। बांदा जनपद में घरेलू कलह के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डायल 112 में तैनात एक सिपाही ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दर्दनाक वारदात में बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 112 की टीम ने घायल महिला और बच्ची को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही की पत्नी का इलाज अभी जारी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के कारण सिपाही ने आपा खोते हुए इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया। पुलिस को उसका मोबाइल फोन नदी किनारे से बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने भी नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की हो सकती है।

फिलहाल पुलिस द्वारा नदी और आसपास के संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि आरोपी सिपाही का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के मिलने के बाद पूरे मामले की विधिक जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील अंतर्गत मर्का थाना क्षेत्र कोतवाली का बताया जा रहा है। घटना ने न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है।