उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने उतरौला में रोजा इफ्तार आयोजित कर बच्चों को ईदी और कपड़े दिए

जनपद बलरामपुर के उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने हर साल की तरह इस साल भी अपने लखनऊ स्थित आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें दारुल उलूम गौसिया राजाजीपुरम लखनऊ मदरसे के तमाम बच्चों को कपड़े व ईदी देकर मुबारकबाद देश की |

उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने उतरौला में रोजा इफ्तार आयोजित कर बच्चों को ईदी और कपड़े दिए

बलरामपुर (जनमत):जनपद बलरामपुर के उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने हर साल की तरह इस साल भी अपने लखनऊ स्थित आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें दारुल उलूम गौसिया राजाजीपुरम लखनऊ मदरसे के तमाम बच्चों को कपड़े व ईदी देकर मुबारकबाद देश की |
इस अवसर पर अलमास बाग ,आलमबाग व आसपास के तमाम रोजेदार तथा उतरौला विधानसभा के लखनऊ में रहने वाले तमाम रोजेदार भी रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इफ्तार पार्टी के मुख्य अतिथि देश के सबसे चर्चित अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद रहे।


रोजा इफ्तार पार्टी से पहले मदरसे के बच्चों व सभी रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन में शांति के लिए दुआ की और खुसूशी तौर पर फिलस्तीन के लिए दुआ की गई । ईस अवसर पर उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के साथ शिबली मियां किछौछा शरीफ, इब्राहिम खान ,अनवार खान, अल्ताफ काजी , ईमरान मगलसरिया, आरजू ,मोइन खान ,अरशद खान मन्नान मलीहाबादी, सैफ सिद्दीकी, गुफरान खान उर्फ मुन्ना, आजम खान,  आरिफ खान, तारिफ अली , डाक्टर अशरफ, शाकिर कारी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Reported By: Ghulam Nabi

Published By: Satish Kashyap