‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी का काशी से बड़ा संदेश: बोले - महादेव के चरणों में समर्पित, यह वादा पूरा हुआ
पीएम मोदी ने वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर को महादेव को समर्पित बताया। पहलगाम हमले के जवाब में हुई कार्रवाई को बेटियों के सिंदूर की रक्षा बताया।

वाराणसी/जनमत न्यूज़ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को भगवान महादेव को समर्पित करते हुए इसे एक वचन की पूर्ति बताया। उन्होंने साफ कहा — “मैंने वादा किया था कि उन बेटियों के सिंदूर की रक्षा करूंगा, और महादेव की कृपा से वो वचन पूरा हुआ।”
'ऑपरेशन सिंदूर' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 श्रद्धालुओं की जान गई) के जवाब में चलाया गया प्रति-आतंकी अभियान था। प्रधानमंत्री ने इसे “बेटियों के सिंदूर का बदला” करार दिया।
काशी में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: “यह नया भारत है – जो भोलेनाथ की पूजा करता है, लेकिन दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।”
पीएम ने शिव के दो रूपों की बात करते हुए कहा, “शिव का एक रूप कल्याण है, दूसरा रौद्र। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को ये दोनों रूप दिखा दिए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा —उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान रो रहा है, और यहां कांग्रेस-सपा भी दुखी हैं।” “जब हमारी सेना ने आतंकियों को खत्म किया, तो कांग्रेस ने इसे तमाशा कहा। क्या बेटियों का सिंदूर तमाशा हो सकता है?” “सपा के नेता संसद में कह रहे थे – पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा गया? यही वो सोच है जो आतंकियों को क्लीन चीट देती थी।”
आपको बतादें कि प्रधानमंत्री ने काशी में भोजपुरी में जनता को संबोधित किया –“हम काशी के हर परिवार-जन के प्रणाम करत हईं।” जनसमूह ने तालियों और जयघोष से उनका अभिवादन किया।