कांग्रेस नेता के बयान पर कंगना रनौत ने दिया मुहतोड़ जवाब, कोई नहीं रोक सकता हमें !

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार एक्ट्रेस अपने किसी बयान से नहीं बल्कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं.........

कांग्रेस नेता के बयान पर कंगना रनौत ने दिया मुहतोड़ जवाब, कोई नहीं रोक सकता हमें !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार एक्ट्रेस अपने किसी बयान से नहीं बल्कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, तमिलनाडु के एक कांग्रेस नेता ने हाल ही में कहा था कि कंगना रनौत अगर राज्य का दौरा करती हैं, तो उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए। अब कंगना ने कांग्रेस नेता की इस तीखी टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में बाढ़ से प्रभावित एरिया का जायजा लेने के लिए कुल्लू पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस ने तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व प्रमुख केएस अलागिरी की थप्पड़ वाली टिप्पणी पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘हमारे भारत में, हम कहीं भी जा सकते हैं और हमें कोई नहीं रोक सकता है। जैसा कि कहते हैं, कि अगर नफरत करने वाले कुछ लोग हैं, तो प्यार करने वाले बहुत लोग हैं।’

कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘तमिलनाडु में मैंने थलाइवी में डॉक्टर जे. जयललिता का किरदार प्ले किया था। आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन हमारे विपक्षी सांसद, जो वोटिंग सेशन के दौरान सदन में मौजूद थे। जब वह लाइन में लगकर आगे बढ़ रहे थे, तो उनमें से 3-4 लोग ने मुझे थलाइवी कहते हुए संबोधित किया था। वह मुझसे इतना प्यार करते हैं, ये दर्शाता है। महिलाओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए। इससे गलत मैसेज जाता है।’

गौरतलब है कि तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व प्रमुख केएस अलागिरी ने कंगना रनौत को लेकर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस कई बार बेतुकी बातें कर चुकी हैं। एक बार तो उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला CRPF ने थप्पड़ मार दिया था। जब वह इस तरफ (साउथ) में आएं तो आपको बिना भूले उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।