बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी के गांव पहुंचा अमेरिकी फिटनेस कोच, बैलगाड़ी की सवारी और देसी पकवानों का लिया आनंद
बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी के आमंत्रण पर अमेरिका से आए फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारविन एच्ची अपने दोस्तों के साथ अरियारी गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही उनका पारंपरिक स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से किया गया।

औरैया/जनमत न्यूज। बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी के आमंत्रण पर अमेरिका से आए फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारविन एच्ची अपने दोस्तों के साथ अरियारी गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही उनका पारंपरिक स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से किया गया।
गांव की मिट्टी से जुड़े मारविन और उनके साथियों ने बैलगाड़ी की सवारी करते हुए खेत-खलिहान का नजारा लिया और मशहूर देसी गीत “हल्की हो या भारी 10 रुपये सवारी...” गाकर ग्रामीण परिवेश में रच-बस गए।
मेहमानों ने मक्के की रोटी, मट्ठे के आलू जैसे देसी व्यंजनों का स्वाद भी चखा, जो उनके लिए नया और आनंददायक अनुभव रहा।
इस अवसर पर शिवानी कुमारी ने उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर पूरे होने के बाद मारविन ने भारत भ्रमण का संकल्प लिया था, जिसके तहत उन्होंने औरैया का यह खास दौरा किया।