फर्रुखाबाद के पोस्टमार्टम हाउस में अमानवीय लापरवाही, लावारिस शव को कुत्तों ने नोच-नोच कर किया क्षत-विक्षत
फतेहगढ़ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक लावारिस शव को कुत्तों ने नोच-नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां फतेहगढ़ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक लावारिस शव को कुत्तों ने नोच-नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना शमशाबाद क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया था।
सूत्रों के अनुसार, शव पुराने पोस्टमार्टम भवन में खुले स्थान पर जमीन पर ही फेंका गया था, जहां सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कुत्ते घुस गए और शव को नोच डाला। कुत्तों ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया, जिसका दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों के होश उड़ गए।
इस वीभत्स दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पड़े शव के बगल में कुत्ते नजर आ रहे हैं।
घटना ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी लापरवाही को उजागर कर दिया है। शव की सुरक्षा और सम्मानजनक रख-रखाव की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल, मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Janmat News 
