एटा: गांव के तालाब से निकला 7 फीट लंबा मगरमच्छ, महिलाओं-बच्चों में दहशत
जिले के अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कुसुवा गांव में एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल आया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ हमला करने की मुद्रा में दिखाई दिया।

एटा/जनमत न्यूज़:- जिले के अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कुसुवा गांव में एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल आया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ हमला करने की मुद्रा में दिखाई दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उसे डराते और भगाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासी का कहना है कि प्रमोद यादव के घर के पास स्थित तालाब में यह मगरमच्छ पिछले तीन दिनों से दिखाई दे रहा है। इससे गांव में डर का माहौल है, खासकर महिलाएं और बच्चे दहशत में हैं। कई महिलाएं बरसात के चलते बच्चों को लेकर छत पर सोने को मजबूर हैं, क्योंकि जमीन पर सोने में डर लग रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शौच आदि के लिए बाहर निकलने में भी डर लगता है, और वन विभाग व प्रशासन को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उनका कहना है कि अगर समय रहते इसे नहीं पकड़ा गया, तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इस मामले में आरएफओ गिरिजेश तिवारी ने जानकारी दी कि रविवार की शाम ग्रामीणों ने मगरमच्छ को तालाब के बाहर देखा और उसका वीडियो बनाकर विभाग को भेजा। उन्होंने बताया:“हमारी वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। सोमवार की देर शाम को मगरमच्छ फिर नजर आया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ और शोरगुल के कारण वह भाग गया। हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है। जैसे ही मगरमच्छ दोबारा नजर आता है, रेस्क्यू की कार्रवाई तुरंत शुरू की जाएगी।” तिवारी ने यह भी बताया कि वर्तमान में एक अन्य टीम एटा के मरथरा क्षेत्र में मगरमच्छ रेस्क्यू में लगी हुई है, और जैसे ही वह फ्री होगी, उसे कुसुवा गांव भेजा जाएगा।