घर के बाहर मिला मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस को दी सूचना
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महाम्दापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के घर के बाहर दरवाजे पर मगरमच्छ दिखाई दिया। सुबह के समय जब परिजन जागे तो दरवाजे पर पड़े मगरमच्छ को देखकर सन्न रह गए।

हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महाम्दापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के घर के बाहर दरवाजे पर मगरमच्छ दिखाई दिया। सुबह के समय जब परिजन जागे तो दरवाजे पर पड़े मगरमच्छ को देखकर सन्न रह गए।
ग्रामीणों के अनुसार, मगरमच्छ को देख परिवार के लोग घबरा गए और घर से बाहर नहीं निकल पाए। कुछ देर बाद मगरमच्छ खुद ही घर के पास बने तालाब की ओर चला गया और उसमें समाकर गायब हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
वन विभाग की टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया और मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण नाले और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे मगरमच्छ बस्ती की ओर आ गए होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मगरमच्छ को पकड़ा जाए और तालाब की नियमित निगरानी की जाए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में जलभराव वाले इलाकों में अक्सर मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन घर के दरवाजे पर मगरमच्छ दिखाई देना बेहद असामान्य घटना है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।