चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, बताया इस दिन चुनी जाएगी टीम

Team India Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बता दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब किया जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, बताया इस दिन चुनी जाएगी टीम
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर पूरी दुनिया की नजर है। रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष रावीज शुक्ला ने इस पर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन किस दिन होगा। अब तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने ही अपने अपने दल का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और मेजबान पाकिस्तान को भी अपने स्क्वॉड का ऐलान करना है। 12 जनवरी तक सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान करना था लेकिन BCCI के मोहलत मांगने के बाद अब सभी टीमें टीम अनाउंसमेंट में देरी कर सकती हैं।