भदोही: पार्वती हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम
भदोही के रामरायपुर स्थित पार्वती हॉस्पिटल में प्रसूता रीत प्रजापति (32) की संदिग्ध मौत पर दोपहर में परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
भदोही से आनंद तिवारी की रिपोर्ट
भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के भदोही जनपद के रामरायपुर स्थित पार्वती हॉस्पिटल में प्रसूता रीत प्रजापति (32) की संदिग्ध मौत पर दोपहर में परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर एसडीएम अरुण गिरी, सीओ अशोक मिश्रा और थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाइश देकर जाम हटवाया।
बता दें कि परिजनों ने डॉक्टरों पर बिना पर्याप्त खून व सुविधाओं के जबरन ऑपरेशन करने और हालत बिगड़ने पर देर से रेफर करने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ते ही डॉक्टर व स्टाफ फरार हो गए। जाते जाते वहां लगे CCTV कैमरे को भी ध्वस्त कर दिया और केबिन भी लाक कर चले गये।
जांच में पहुंचे जिले के अधिकारियो ने केविन व ओ.टी. लाक होने से जांच मे असमर्थता जताई। पुलिस ने अस्पताल को सुरक्षा में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Janmat News 
