घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर मोहल्ले में बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, जिसकी पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

औरैया/जनमत न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर मोहल्ले में बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, जिसकी पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर बिना किसी डर और हिचकिचाहट के बाइक लेकर फरार हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट है कि चोरों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।
पीड़ित ने घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।