डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अंकुश पाल पर मुकदमा दर्ज

अंकुश पाल नामक युवक ने सोशल मीडिया पर डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अंकुश पाल पर मुकदमा दर्ज
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर//जनमत न्यूज।  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपी युवक अंकुश पाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले के अनुसार, अंकुश पाल नामक युवक ने सोशल मीडिया पर डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया।

पीड़ितों ने एसएसपी संजय वर्मा को पूरे प्रकरण की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुरकाजी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम की मदद से आपत्तिजनक पोस्ट की जांच की जा रही है, और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर लोगों ने मांग की है कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी समाज के महापुरुषों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न कर सके।