संभल में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, दो दरोगा सहित चार घायल
गांव मझोला से आई बारात में किसी बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गई।

संभल/जनमत न्यूज। जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव दरौली में बारात के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव मझोला से आई बारात में किसी बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हालात को संभालने का प्रयास किया, तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस हमले में दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बहजोई क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
थाना प्रभारी धनारी के अनुसार, घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब तक कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 27 नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।