पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो को लगी गोली

हथिगवां थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो को लगी गोली
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। हथिगवां थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। घायल अपराधियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, कारतूस और प्रतिबंधित सामान बरामद किया।

सूत्रों के अनुसार, बछलदा मऊ तिराहे के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. जीशान (24) निवासी भुलसा, आजाद (26) निवासी बछरौली और मोहम्मद अशरफ उर्फ राजू (27) निवासी भुलसा के रूप में हुई है।

घायल बदमाशों जीशान और आजाद को सीएचसी कुण्डा ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अशरफ उर्फ राजू को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, 12 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। एएसपी ने जानकारी दी कि 16 अगस्त को हथिगवां क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप, ग्राम बछरौली में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद के दौरान अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इसी मामले में आरोपियों की तलाश जारी थी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मो. जीशान पर मारपीट, धमकी और हत्या के प्रयास सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आजाद पर हत्या के प्रयास और मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अशरफ उर्फ राजू पर धारा 323, 504, 506, 341 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।