बलरामपुर में 22.5 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर सहित गिरफ्तार किया।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर सहित गिरफ्तार किया। बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रुपये बताई जा रही है।
बतादें कि दिनांक 03.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी मय पुलिस टीम गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुसाह स्थित एक मकान में स्मैक की पुड़िया बनाकर बिक्री की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी की और मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुलदीप पाण्डेय पुत्र नेता जी पाण्डेय, निवासी ग्राम धुसाह, दद्दन उर्फ दद्दू पुत्र सिपाही पासवान, निवासी विशुनापुर, संध्या पत्नी कुलदीप पाण्डेय, निवासी ग्राम धुसाह, इनके कब्जे से 22.5 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल फोन और 7070 रुपये नकद बरामद हुए।
कुलदीप पाण्डेय ने स्वीकार किया कि वह पत्नी संध्या के साथ मिलकर स्मैक की छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। आज उसने दद्दन से 10 ग्राम स्मैक 5300 रुपये में खरीदी थी और उसे पैक कर रहा था। दद्दन उर्फ दद्दू ने बताया कि वह स्मैक सप्लाई करता है और उसी सिलसिले में कुलदीप को दो पुड़िया (10 ग्राम) बेचने आया था। संध्या ने कबूला कि वह पति के साथ पुड़िया बनाकर बिक्री में मदद करती है।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मु.अ.सं. 324/2025, धारा 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया।