नशे के खिलाफ अभियान, अमेठी में 100 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उप्र के अमेठी जिले की थाना कमरौली पुलिस ने नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की है।

नशे के खिलाफ अभियान, अमेठी में 100 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट

अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जिले की थाना कमरौली पुलिस ने नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रईश पुत्र सईद निवासी ग्राम पूरे शिवदीन मिश्र मजरे सौना, थाना कमरौली के रूप में हुई है।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर अभियुक्त की तलाशी ली गई,जिसमें उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।