जीएसटी टीम की बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, अधिकारी समेत तीन घायल

जीएसटी टीम लोहा लदे ट्रक का पीछा कर रही थी। जैसे ही टीम ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, ट्रक चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी।

जीएसटी टीम की बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, अधिकारी समेत तीन घायल
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर में शनिवार भोर करीब चार बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाहन चेकिंग कर रही जीएसटी टीम की बोलेरो में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि जीएसटी विभाग की कामर्शियल टैक्स अधिकारी आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार और चालक संदीप कुमार घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी टीम लोहा लदे ट्रक का पीछा कर रही थी। जैसे ही टीम ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, ट्रक चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ट्रेलर भी ट्रक से टकरा गया।

भीषण टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसा। घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दराज के घरों के लोग भी बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने कहा कि टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर हादसा दिन में होता तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी।

मिल एरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने कहा है कि इलाके में देर रात और भोर में भारी वाहनों की चेकिंग बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि छजलापुर के पास स्पीड ब्रेकर और अतिरिक्त पुलिस चौकी बनाई जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।