बहु पर ताला तोड़कर जेवर और सामान गायब करने का गंभीर आरोप
दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के रहने वाले अकील अहमद ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बहु ने अपनी दो बहनों के साथ मिलकर घर का ताला पत्थर से तोड़ दिया और अंदर रखे जेवर व अन्य सामान गायब करवा दिए।

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के रहने वाले अकील अहमद ने अपनी बहु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बहु ने अपनी दो बहनों के साथ मिलकर घर का ताला पत्थर से तोड़ दिया और अंदर रखे जेवर व अन्य सामान गायब करवा दिए।
अकील अहमद ने बताया कि जब उनकी बहु थाने रिपोर्ट लिखवाने गई थी, उसके बाद वह अपनी दोनों बहनों के साथ घर पहुंची और ताला तोड़कर घर में घुस गई। आरोप है कि इस दौरान घर में लगे कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
अकील अहमद का कहना है कि बहु अब उन्हें और उनके बेटों को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। इसी डर से वह कई लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।
परिवार का कहना है कि स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए उन्होंने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।