मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत
घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। श्रद्धालुओं का एक समूह प्लेटफॉर्म पार कर दूसरी ओर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए।
मिर्जापुर/जनमत न्यूज। जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रैक पार कर रहे श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। श्रद्धालुओं का एक समूह प्लेटफॉर्म पार कर दूसरी ओर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और राज्य मंत्री संजीव गौड़ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया तथा मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं में शोक और आक्रोश का माहौल छोड़ गया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और रेलवे ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Janmat News 
