अमेठी में शिव मंदिर से चांदी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की तलाश व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने अनूप मिश्रा पुत्र स्व. विनोद कुमार मिश्रा निवासी मानशाहपुर थाना मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया।

अमेठी में शिव मंदिर से चांदी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
REPORTED BY - RAM MISHARA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शिव मंदिर से चांदी चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की गई 30 ग्राम चांदी की कुचली हुई पत्तर बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की तलाश व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने अनूप मिश्रा पुत्र स्व. विनोद कुमार मिश्रा निवासी मानशाहपुर थाना मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर 30/31 अगस्त की रात तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर से चोरी की थी। दोनों ने शिवलिंग पर लगे चांदी जड़े अरघे से पत्तर तोड़कर चोरी की और बाद में आपस में बराबर बांट लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त चोरी की चांदी बेचने जा रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने चोरी की बरामद चांदी को जब्त कर लिया है और अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं उसके साथी की तलाश भी जारी है।