झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की हालत हुई गंभीर
स्वास्थ विभाग की एक लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के चलते एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद करके फरार हो गया है।

कानपुर/जनमत। स्वास्थ विभाग की एक लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के चलते एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद करके फरार हो गया है।
बतादें कि कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में जवाहर नगर निवासी एक युवक का इलाज झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए जाने से उसकी हालत बिगड़ गई है। युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। लेकिन अब तक झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। जिसकी शिकायत दर्ज कराने पीड़ित परिवार आज डीएम कार्यालय पहुँचा। जहाँ उसने डीएम कानपुर से न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।
REPORTED BY - ALOK SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR