ऊंचाहार में लाखों की चोरी, पीड़ित ने ड्रोन से रेकी का लगाया आरोप
रेनू गुप्ता ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि करीब एक सप्ताह पहले उनके घर के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखाई दिया था, जिसकी वीडियो उन्होंने खुद बनाई थी। परिवार का आरोप है कि चोरी की वारदात उसी ड्रोन से घर की रेकी करने के बाद की गई।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला ऊंचाहार कस्बे के बस स्टॉप के पास का है, जहां देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर दरवाजे की कुण्डी काटकर घर में घुसे और दो आलमारियों का ताला तोड़कर करीब चार लाख रुपये नकदी और लगभग 25 लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गए।
पीड़ित डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता और उनकी पत्नी रेनू गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। रेनू गुप्ता ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि करीब एक सप्ताह पहले उनके घर के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखाई दिया था, जिसकी वीडियो उन्होंने खुद बनाई थी। परिवार का आरोप है कि चोरी की वारदात उसी ड्रोन से घर की रेकी करने के बाद की गई।
हालांकि पुलिस ने ड्रोन की वजह से चोरी की संभावना से इनकार किया है। इस वारदात से कस्बे में दहशत का माहौल है। वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Janmat News 
