महिला अपने चार छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर प्रेमी संग चली गई

न्यायालय में मनीषा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूप सिंह शराबी है, जुआ खेलता है और गैर मर्दों को घर बुलाकर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है। उसने कहा कि वह ऐसे माहौल में अब नहीं रह सकती और अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।

महिला अपने चार छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर प्रेमी संग चली गई
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार होने के बाद पुलिस द्वारा बरामद की गई। लेकिन बरामदगी के बाद महिला ने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और अदालत में प्रेमी संग ही रहने की इच्छा जताई। महिला अपने चार छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर चली गई, जिससे परिवार में मातम छा गया।

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव का है। यहां की 25 वर्षीया मनीषा करीब 25 दिन पहले अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पति भूप सिंह (27 वर्ष) ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच के बाद मनीषा को उसके प्रेमी मुकेश यादव के साथ बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता के न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय में मनीषा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूप सिंह शराबी है, जुआ खेलता है और गैर मर्दों को घर बुलाकर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है। उसने कहा कि वह ऐसे माहौल में अब नहीं रह सकती और अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। मनीषा ने यह भी कहा कि उसने अभी तक अपने पति को तलाक नहीं दिया है, लेकिन अब उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती।

मनीषा ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से मुकेश यादव से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। मुकेश जनपद बदायूं का निवासी है। मनीषा ने अपने चारों बच्चों को साथ ले जाने से इनकार कर दिया।

जब मनीषा अपने प्रेमी के साथ जाने लगी तो उसके तीन बच्चे रोते रहे, लेकिन उसने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। परिजन और ससुरालजन यह दृश्य देखकर भावुक हो उठे। ससुर हंसराज ने बताया कि “हमारा घर उजड़ गया, बहू ने बच्चों को छोड़ दिया और किसी पराए के साथ चली गई।” पति भूप सिंह, जो पेशे से किसान है, ने कहा कि “मेरी पत्नी की मोबाइल से दोस्ती हुई और अब वह मुझे और मेरे बच्चों को छोड़कर चली गई।”

मनीषा अपने 7 वर्षीय बेटे निखिल, 5 वर्षीय बेटी प्राची, 3 वर्षीय सचिन और 2 वर्षीय बेटे विहान को छोड़कर चली गई। अब पूरा परिवार बच्चों की देखभाल और इस घटना से टूटे विश्वास के दर्द में डूबा है।