आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल
पुलिस द्वारा बस का निरीक्षण करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि हादसा एक्सल टूटने के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
कन्नौज/जनमत न्यूज। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब दिल्ली से गोंडा जा रही तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा ठठिया थाना क्षेत्र के 210 किलोमीटर कट के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, बस का एक्सल अचानक टूट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस द्वारा बस का निरीक्षण करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि हादसा एक्सल टूटने के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Janmat News 
