एटा में सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक
शहर की व्यस्त सड़कों पर ‘यमराज’ के वेश में कलाकार उतरे और लोगों को जिंदगी की कीमत समझाते हुए नियमों का पालन करने की सीख दी। यह अनूठा जागरूकता अभियान माया पैलेस चौराहे पर आयोजित किया गया,
एटा/जनमत न्यूज़। यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एटा पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया। सोमवार को शहर की व्यस्त सड़कों पर ‘यमराज’ के वेश में कलाकार उतरे और लोगों को जिंदगी की कीमत समझाते हुए नियमों का पालन करने की सीख दी। यह अनूठा जागरूकता अभियान माया पैलेस चौराहे पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने संदेश को गंभीरता से सुना।
यमराज बने कलाकार ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव, काली फिल्म चढ़ाकर वाहन चलाने वाले चालकों को रोका और उन्हें समझाया कि परिवार के छोटे–बड़े सभी सदस्य घर पर उनका इंतजार करते हैं, लेकिन उनकी एक छोटी सी लापरवाही उन्हें असमय मौत के मुंह में धकेल सकती है। उन्होंने चेताया कि हर तिराहे–चौराहे पर ‘यमराज’ लापरवाह चालकों का इंतजार कर रहा होता है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के चालकों को नियमों से अवगत कराया गया। अभियान में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह और यातायात पुलिस टीम मौजूद रही। अधिकारीगण ने लोगों से कहा कि यातायात नियम उनके जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं और इन्हें हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय के निर्देशन में पूरे नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस गांव–गांव, मोहल्लों, स्कूलों और सरकारी संस्थानों में जागरूकता अभियान लगातार चला रही है। उन्होंने कहा कि समझाने के बाद भी यदि वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध दुगुना चालान किया जाएगा और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यातायात प्रभारी अनिल वर्मा की देखरेख में पूरे माह यह जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

Janmat News 
