तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय अमन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय अमन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अमन पाण्डेय महाराजगंज थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव के निवासी थे और अधिवक्ता नरेन्द्र क्रांतिकारी के छोटे भाई बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार, अमन अपने पैतृक घर जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।