कुशीनगर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से 5 लाख के आभूषणों की लूट, बदमाशों ने आंख में झोंका मिर्च पाउडर

सर्राफा व्यापारी आभूषण लेकर दुकान से घर लौट रहे थे, तभी तीन बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने व्यापारी की बाइक रुकवाकर मिर्च पाउडर फेंका और बैग छीन लिया।

कुशीनगर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से 5 लाख के आभूषणों की लूट, बदमाशों ने आंख में झोंका मिर्च पाउडर
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार नगर स्थित सिरिसिया नहर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से करीब 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की लूट कर ली। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए बैग लूटकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि सर्राफा व्यापारी आभूषण लेकर दुकान से घर लौट रहे थे, तभी तीन बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने व्यापारी की बाइक रुकवाकर मिर्च पाउडर फेंका और बैग छीन लिया। घटना के बाद व्यापारी ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश बाइक से फरार हो गए।

सूचना पर कप्तानगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय व्यापार मंडल ने लूट की इस वारदात को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल बताया है।