गैण्डास बुजुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद — एक गिरफ्तार
जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि दिवाली पर्व पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचा जा सके।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बलरामपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में थाना गैण्डास बुजुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 07 बोरे में भरे भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय कसौधन पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम महुवा बाजार, थाना गैण्डास बुजुर्ग के रूप में हुई है। वह अवैध रूप से पटाखों की बड़ी खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने मौके से सभी 07 बोरे पटाखों सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में मु0अ0सं0 98/2025, धारा 288 बी.एन.एस. एवं 9(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि दिवाली पर्व पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचा जा सके।