आठ दिवसीय मदार बाबा मेला आज से शुरू,सुरक्षा कड़ी

भारतीय सीमा से करीब 14 किमी दूर नेपाल के नवलपरासी जिले के पहाड़ पर हर साल मदार स्थान पर लगने वाला आठ दिवसीय मेला आज मंगलवार से शुरू होगा। मेला के लिए श्रद्धालु का तांता शुरू हो गया है।

आठ दिवसीय मदार बाबा मेला आज से शुरू,सुरक्षा कड़ी

महराजगंज (जनमत):-  भारतीय सीमा से करीब 14 किमी दूर नेपाल के नवलपरासी जिले के पहाड़ पर हर साल मदार स्थान पर लगने वाला आठ दिवसीय मेला आज मंगलवार से शुरू होगा। मेला के लिए श्रद्धालु का तांता शुरू हो गया है। मेले का समापन महा शिवरात्रि के एक दिन पूर्व 25 फरवरी को होगा। इसको लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ गई है।

मेले में पहुंचने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर चार पहिया वाहन, बाइक की भारी भीड़ लग रही है। इससे निपटने के लिए एसएसबी द्वारा विशेष चौकसी बरतने के साथ सभी वाहनों को डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेक कर नेपाल भेजा जा रहा है। वहीं चोर नाकों पर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। रविवार शाम से ही ठूठीबारी, झुलनीपुर व बिहार के वाल्मीकिनगर से नेपाल क्षेत्र में श्रद्धालु प्रवेश करने लगे हैं। श्रद्धालु आलम गीर, फातिमा, औरंगजेब, वीरबहादुर चौधरी, हीरामन यादव, संजय साहनी, गीता देवी ने बताया कि मान्यता है कि सच्चे मन से मनौती करने वाले श्रद्धालु मदार स्थान में मौजूद पत्थर को बड़े ही आसानी से उठा लेते हैं। एसएसबी बीओपी इंचार्ज आलोक देव नाथ ने बताया कि मेले के मद्देनजर सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर नेपाल भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है

Reported By- Vijay Chaurasiya 

Published By- Ambuj Mishra