शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ नदी में धरने पर बैठा समाजसेवी सलमान, खुशामद करती नजर आई पुलिस
उप्र के शाहजहांपुर जनपद में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ एक समाजसेवी ने गहरी नदी के पानी में बैठकर अनोखा धरना शुरू कर दिया।
शाहजहांपुर से राजीव शुक्ला की रिपोर्ट
शाहजहांपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के शाहजहांपुर जनपद में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ एक समाजसेवी ने गहरी नदी के पानी में बैठकर अनोखा धरना शुरू कर दिया। समाजसेवी की मांग है कि चाइनीज मांझे को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए और बेचने वालों के खिलाफ रासुका जैसी कानूनी कार्रवाई की जाए।
ठंडे पानी में धरना दे रहे हैं समाजसेवी की हालत बिगड़ने पर ठोस आश्वासन के बाद ही उसे नदी के बाहर निकला गया। दरअसल, नवी सलमान नाम का समाजसेवी पिछले कई दिनों से डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठा हुआ था।
उसकी मांग थी कि चीनी मांझे की बिक्री को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि चाइनीज मांझे से एक पुलिस कर्मी समेत कई लोगों की जान जा चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इन सब के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री लगातार जारी है।
नदी में बैठ कर ली समाधि
जिला प्रशासन से नाराज होकर नवी सलमान खान खन्नौत नदी के पुल के नीचे गहरी नदी में धरने पर बैठ गया। सलमान लगभग 6 घंटे तक ठंडे पानी में धरने पर बैठा रहा। जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई।
समाजसेवी के डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही समाजसेवी को नदी के पानी से बाहर निकाला। समाजसेवी का कहना है कि अगर चीनी मांझे की बिक्री बंद नहीं हुई तो वह फिर नदी के अंदर धरने पर बैठ जाएगा।
उनकी इस हड़ताल ने आमजन की आवाज़ को मजबूती दी। वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए चाइनीज मांझा के पूर्ण बहिष्कार की मांग की।

Janmat News 
