पॉलिथीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग से एक की हुई मौत, दो घायल

पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार की रात 1:00 बजे के लगभग भीषण आग लग गई। आग लगने से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति सहित दो अन्य अंदर ही फंस गए।

पॉलिथीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग से एक की हुई मौत, दो घायल

हाथरस/जनमत। जनपद के सादाबाद कस्बे के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर एक पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार की रात 1:00 बजे के लगभग भीषण आग लग गई। आग लगने से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति सहित दो अन्य अंदर ही फंस गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और अंदर फसे व्यक्तियों को बाहर निकाला।

 जिनमें से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर उपचार के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

REPORTED BY - HOMESH MISHRA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR