प्रतापगढ़ में एक ही नंबर की दो बसें दौड़ती पकड़ी गईं, वीडियो वायरल
जिले में परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ही नंबर की दो बसें सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ती नजर आईं। इनमें लाल रंग की बस सवारियों को ढोने में लगी थी, जबकि पीली रंग की बस स्कूली बच्चों को ले जा रही थी।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले में परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ही नंबर की दो बसें सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ती नजर आईं। इनमें लाल रंग की बस सवारियों को ढोने में लगी थी, जबकि पीली रंग की बस स्कूली बच्चों को ले जा रही थी। मामला तब चर्चा में आया जब दोनों बसें रामलीला मैदान में दिखीं, एक बस सवारियों को लेकर पहुंची तो दूसरी वहीं खराबी के दौरान बनती मिली।
दोनों बसें एक ही ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही हैं। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता ने कहा कि एक ही नंबर की दो बसें चलाना गैरकानूनी है। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि खुलेआम नियम तोड़ने वालों को अब तक क्यों नजरअंदाज किया गया।