अलीगढ़: रास्ते पर मिली युवक की रक्तरंजित लाश, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तीन टीम गठित

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव अकरावतपुर से हैबतपुर गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बुधवार की सुबह एक युवक की रक्तरंजीत लाश पड़ी हुई मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

अलीगढ़: रास्ते पर मिली युवक की रक्तरंजित लाश, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तीन टीम गठित
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कमार की रिपोर्ट 

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव अकरावतपुर से हैबतपुर गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बुधवार की सुबह एक युवक की रक्तरंजीत लाश पड़ी हुई मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन पर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी समेत इलाके  थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए।

पुलिस ने मृतक युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आगरा निवासी युवक राजकुमार पुत्र रामभरोसे शर्मा के रूप में की। पहचान होने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना के सफल अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने का पूरा मामला थाना लोधा क्षेत्र के अकरावत गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह होने आसपास के गांव के लोग रोजमर्रा की तरह अपने खेतों पर काम करने के साथ ही अपने-अपने जरूरी काम से अलग-अलग जगह जा रहे थे।

तभी ग्रामीणों की नजर अकरावत गांव से हैबतपुर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर  एक युवक की खून से लथपथ पड़ी लाश पर पड़ गईं, रक्त रंजित लाश को देखते ही ग्रामीणों का पैरों तले जमीन खिसक गईं और उनके होश उड़ गए। इसके बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।

इसके बाद मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लाश को देखने के लिए लग गया। ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत इलाका थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों  द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलित की कार्रवाई की गई।

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर की सुबह करीब 7:00 बजे पीआरबी से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लोधा क्षेत्र के गांव अकरावतपुर से हेवतपुर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

उक्त सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जहां FSL टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। वही पुलिस नें मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर राजकुमार पुत्र रामभरोसे जनपद आगरा निवासी के रूप में की गई।

शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। घटना का सफल अनावरण के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।