IND vs PAK: एशिया कप में फिर होगा ‘No Handshake’ ड्रामा, PCB ने भी किया बड़ा ऐलान
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच से शुरू हुआ ‘No Handshake’ विवाद अब इस मैच में भी जारी रहेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ‘नो हैंडशेक विवाद’ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रुप-ए से सुपर-4 में जगह बनाने के बाद दोनों टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की तरह अब पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हाथ नहीं मिलाएंगे।
आपको बतादें कि 14 सितंबर को हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया था और अब सुपर-4 में उतरने से पहले पीसीबी ने भी इसी राह पर चलने का फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान और खिलाड़ी भी टीम इंडिया से हाथ नहीं मिलाएंगे।
PCB की नाराजगी का असर तब भी दिखा जब सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से पहले बॉयकॉट की धमकी दी। टीम लगभग एक घंटे की देरी से मैदान पर उतरी। हालांकि मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत दर्ज कर सुपर-4 में जगह बनाई।
एसीसी और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी का यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है। दरअसल, भारतीय टीम पहले ही हाथ ना मिलाने का रुख अपना चुकी थी। ऐसे में पाकिस्तान का यह निर्णय केवल ‘सम्मान बचाने’ की कोशिश माना जा रहा है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की स्थिति में एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से खिताब लेने के लिए भी तैयार नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट से ज्यादा इस बार दर्शकों की निगाहें मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये और इस ‘नो हैंडशेक ड्रामा’ पर होंगी।

Janmat News 
