एशिया कप 2025 जीतकर लौटी सूर्या ब्रिगेड, देशभर में खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम – VIDEO

Asia Cup 2025 का खिताब जीतने के बाद Team India वतन लौट आई। मुंबई से हैदराबाद तक खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम हुआ। कप्तान सूर्यकुमार यादव का शाही स्वागत, हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर का

एशिया कप 2025 जीतकर लौटी सूर्या ब्रिगेड, देशभर में खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम – VIDEO
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:-  एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर टीम इंडिया वतन लौट आई है। पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर एशिया की बादशाह बनी सूर्या ब्रिगेड का देशभर में जोरदार स्वागत किया गया। टीम के खिलाड़ी अपने-अपने शहरों में पहुंचे, जहां फैंस ने उनका भव्य अंदाज में स्वागत किया।


भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे ही मुंबई पहुंचे, उनके देवनार स्थित निवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला। सूर्या का तिलक लगाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। इस मौके पर फैंस ने जमकर नारेबाजी की और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

हेड कोच गौतम गंभीर और स्पिनर कुलदीप यादव अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे, जहां भारी संख्या में मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच फैंस ने उन्हें घेर लिया। हार्दिक ने हाथ हिलाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया और फिर अपनी कार में बैठकर घर के लिए रवाना हुए।


फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे तिलक वर्मा का हैदराबाद एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। वह अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन करते नजर आए। तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में 63 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए थे, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे।


टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के स्वागत के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस इस जीत को “नया स्वर्णिम अध्याय” बता रहे हैं।