प्रतापगढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तुलसीसदन में 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ
सांसद श्री मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, न्यू इंडिया 2047 की परिकल्पना तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं/परियोजनाओं से संबंधित प्रदर्शित सामग्री की सराहना की।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन एवं सेवा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर प्रतापगढ़ जनपद के हादीहाल स्थित तुलसीसदन परिसर में 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, न्यू इंडिया 2047 की परिकल्पना तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं/परियोजनाओं से संबंधित प्रदर्शित सामग्री की सराहना की। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि “यह प्रदर्शनी अपने आप में विशेष है, इसे हर व्यक्ति को अवश्य देखना चाहिए।”
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक धीरज ओझा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि राय साहब, विधायक सदर प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य, महामंत्री राजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला, नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, जिला कार्य समिति सदस्य साधु दूबे, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, नगर महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रोहित त्रिपाठी सन्यासी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं व्यापारी/उद्यमी मौजूद रहे।
तुलसीसदन परिसर में आयोजित यह प्रदर्शनी 17 सितम्बर से आगामी 15 दिनों तक जनता के लिए खुली रहेगी, जिसमें लोग प्रधानमंत्री के जीवन, उनके कार्यों और सरकार की योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Janmat News 
