कलयुगी बहन ने भाई का किया कत्ल, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद

एक बहन ने ही अपने भाई का कत्ल कर दिया। राखी का रिश्ता, जिसे प्यार और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, उसी पवित्र बंधन को इस घटना ने खून से दागदार कर दिया।

कलयुगी बहन ने भाई का किया कत्ल, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात ने सबको हैरान कर दिया। यहां एक बहन ने ही अपने भाई का कत्ल कर दिया। राखी का रिश्ता, जिसे प्यार और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, उसी पवित्र बंधन को इस घटना ने खून से दागदार कर दिया।

शनिवार तड़के युवक घर के बाहर सो रहा था, तभी उसकी बहन ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआती जांच में परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर जमीन विवाद को लेकर शक जताया था। लेकिन पुलिस ने गहन पड़ताल की तो सामने आया कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की अपनी बहन ने ही की। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

फिलहाल आरोपी बहन से हत्या की असली वजह पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और अविश्वास का माहौल है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि एक बहन अपने ही भाई की दुश्मन कैसे बन सकती है। यह वारदात एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि जब खून के रिश्तों में दरार पड़ जाती है, तो सबसे बड़ा खतरा भी अपने ही घर से पैदा हो सकता है।